Mohali Ramleela: त्योहारों के मौसम में पूरे देश में नवरात्र और रामलीला की धूम है. कुछ रामलीला अपने खास अंदाज़ की वजह से चर्चा का विषय बन जाती है. मोहाली की एक रामलीला में सभी किरदार महिलाएं निभाती है. इसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे हैं. वहीं अलवर में पारसी शैली में रामलीला हो रही है. इस शैली में रामलीला की परंपरा 109 साल पुरानी है.