कोलकाता में 500 साल पहले कम्युनिटी पूजा की शुरुआत हुई थी. 20वीं सदी की शुरुआत तक ये संस्कृति बन गई. 21वीं शताब्दी में यहां थीम बेस्ड पंडाल बनाने का दौर शुरू हुआ. ये काम इतना मौलिक है कि किसी की भी डिजाइन दूसरे पंडाल से मेल नहीं खाती. इस बार कोलकाता में 2000 से ज्यादा पंडाल बने हैं.
The splendor of Durga Puja is being seen all over the country, but what is there in West Bengal is probably not seen anywhere else. Crowds of people have started gathering in theme based pandals. This time more than 2000 pandals have been made in Kolkata.