scorecardresearch

Ramadan: मुसलमानों के पवित्र महीने रमजान की हुई शुरुआत, बाजार हुए गुलजार

मुसलमानों के पवित्र महीने रमजान की शुरुआत हो गई है और आज पहला रोज़ा है. बीती शाम लोगों ने रमज़ान के चांद का दीदार किया और एक दूसरे को गले लगाकर इस पाक महीने की मुबारकबाद दी. चांद देखे जाने के बाद लोगों ने रमज़ान के महीने में अदा की जाने वाली नमाज़ पढ़ी. रमज़ान के महीने में मुसलमान 30 दिन तक निर्जला व्रत रखते हैं, जिसे रोज़ा कहा जाता है. सुबह पहले लोग सेहरी करते हैं और सारा दिन रोज़ा रहने के बाद शाम के समय सूरज ढलने से पहले खजूर खाकर व्रत तोड़ते हैं, जिसे इफ़तार कहा जाता है.

The holy month of Muslims, Ramadan has started. People of Muslim community keep fast this entire month. There is a special glow in the markets during this entire month. While on one hand people buy fruits for Iftar and prepare many types of dishes,