Navagraha: जैसी ग्रहों की दशा होगी, वैसी ही आपकी जीवन की भी दिशा होगी. क्योंकि आपके जीवन में घटने वाले अच्छी या बुरी घटनाएं आपकी कुंडली के ग्रहों से प्रभावित होती हैं. अगर आपकी कुंडली का कोई ग्रह आपको बाधा दे रहा है या फिर किसी ग्रह विशेष के प्रभाव से आप परेशान हैं तो ध्यान दें ज्योतिष के बताए ग्रहों को मजबूती देने वाले इन घरेलु नुस्खों पर.