Navratri 2024: दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में भक्तों का तांता माता के दर्शन के लिए लगा हुआ है. सुबह से भक्त कालकाजी मंदिर पहुंच रहे हैं और माता के दर्शन कर रहे है. ये जो तस्वीरें आप देख रहे हैं, वो कालकाजी मंदिर की हैं. नवरात्रि के पहले दिन माता का फूलों से श्रृंगार फूलों से किया गया. मंदिर परिसर को भी सुदंर तरीके से सजाया गया है.