scorecardresearch

Navratri 2024: Gujarat में किया गया गरबा का शानदार आयोजन, खेलने के लिए लगी लोगों की भीड़.. दर्शकों ने बढ़ाई मौके की रौनक

गुजरात के जामनगर में नवरात्र के मौके पर जगह-जगह पंडालों में गरबा का आयोजन किया जा रहा है. शानदार लाइ्टस के बीच बड़ी संख्या में लोग यहां गरबा खेलने पहुंचे हैं. इस दौरान स्वास्तिक रास में गरबा करते लोगों को देखने के लिए भारी तादाद में दर्शक भी देर रात तक डटे रहे.