आज चैत्र नवरात्र का सातवां दिन है. नवरात्र के सातवें दिन मां दुर्गा की सातवीं शक्ति माता कालरात्रि की पूजा की जाती है. दिल्ली के झंडेवालान मंदिर सहित तमाम मंदिरों में सुबह से ही माता के दर्शन और उनकी पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. माता कालरात्रि को शुभंकरी, महायोगीश्वरी और महायोगिनी भी कहा जाता है. माता कालरात्रि की विधिवत रूप से पूजा अर्चना और व्रत करने से मां अपने भक्तों को सभी बुरी शक्तियां और काल से बचाती हैं अर्थात माता की पूजा करने के बाद भक्तों को अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है.
A huge crowd of devotees has gathered in the temples. Maa Kalratri is the fierce form of Goddess Durga. Watch the Video to know more.