दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में वैसे तो नवरात्र के हर दिन आस्था का सैलाब उमड़ता है. लेकिन आज सुबह यहां की रौनक देखते ही बनी. मां दुर्गा के कूष्मांडा स्वरूप को पूजने के लिए सुबह से ही भक्त बड़ी संख्या में आएं. भक्तों की मौजूदगी में यहां भव्य आरती हुई. मां के कुष्मांडा स्वरूप को बेहद कल्याणकारी माना गया है. कहा जाता है इस दिन मां के दर्शन से सारे कष्ट दूर होते हैं.
Devotees came in large numbers since morning to worship the Kushmanda form of Goddess Durga at Jhandewalan temple in Delhi. A grand aarti took place here in the presence of devotees. Watch the Video to know more.