साहस और आत्मविश्वास का वरदान देने वाली भगवती चंद्र घंटा की उपासना से हर तरह की भय बाधा दूर हो जाती है. अगर आपकी कुंडली में मंगल कमजोर है या मंगल दोष है तो इन दिनों देवी की उपासना परम फलदायी मानी गई है. साहस और शक्ति का वरदान देने वाली देवी माँ चंद्रघंटा के पूजन के विशेष प्रयोग आइए आपको समझाते हैं.