scorecardresearch

Jagannath Temple Corridor: जगन्नाथ मंदिर में अब श्रद्धालुओं को दर्शन करने में होगी सहूलियत, बनकर तैयार हुआ नया कॉरिडोर

काशी विश्वनाथ मंदिर और उज्जैन महाकाल मंदिर के बाद अब पुरी के जगन्नाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं को दर्शन की सहूलियत के लिए नया कॉरिडोर बनाया गया है. इसका उद्घाटन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 17 जनवरी को किया जाएगा. मंदिर के चारों ओर 75 मीटर का कॉरिडोर बनाया गया है कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर करीब 943 करोड़ की लागत आई है यहां 5 हजार लोगों के लिए Air Conditioned रिसेप्शन सेंटर बनाया गया है जिसनें लोगों के बैठने और मोबाइल और सामान रखने की भी व्यवस्था है साथ ही श्रद्धालुओं के सामानों की स्क्रीनिंग और पीने के पानी सहित कई सुविधाएं दी गई हैं. देखिए क्या है इस कॉरिडोर की खासियत.

For the convenience of the devotees coming for the darshan of Lord Jagannath, a Jagannath temple corridor has been constructed here. Whose inauguration ceremony is going to run from January 12 to January 17.