देवशयनी एकादशी के ये वो 148 दिन होंगे, जिनमें कोई मंगल कार्य नहीं किए जाते. ये सिलसिला कार्तिक महीने के देव प्रबोधिनी एकादशी तक चलेगा. तो क्यों खास माने गए ये चार महीने और क्यों इन महीनों में नहीं किए जाते कोई शुभ कार्य. हालांकि मंगल मुहूर्त बना रहेगा. आज चातुर्मास के इसी ज्ञान विज्ञान को समझिए इस रिपोर्ट में
In This Video, These will be the 148 days of Devshayani Ekadashi. In which no auspicious work is done. This series will continue till Dev Prabodhini Ekadashi of Kartik month. So why are these four months considered special and why no auspicious work is done in these months.