scorecardresearch

Om Temple Pali : Rajasthan के Pali में बना दुनिया का पहला 'ऊं' आकार का मंदिर, 19 फरवरी को होगा उद्घाटन

अब रुख करते हैं प्रगति मार्ग का जहां ऐसी खबरें हैं जो देश की तरक्की, प्रगति और लोगों की काबिलियत दिखाती हैं. राजस्थान के पाली में एक ऐसा मंदिर बनाया गया है जो 'ऊं' के आकार का है. ये मंदिर पाली से 20 किलोमीटर दूर जाडन में स्वामी महेश्वरनन्द शिक्षा एवं शोध संस्थान आश्रम में बना है. दक्षिण भारतीय नागर शैली में बने इस मंदिर में भगवान शिव की 1008 अलग-अलग प्रतिमाएं स्थापित की गई है.19 फरवरी को इसका उद्घाटन होगा. दावा है कि 'ऊं' के आकार वाला ये दुनिया का पहला मंदिर होगा.

Now let us turn to Pragati Marg where there are news which show the progress, development and capability of the people of the country. A temple has been built in Pali, Rajasthan which is in the shape of 'Om'.