scorecardresearch

Panchamrit: कैसे करें पंचामृत का प्रयोग? जानिए

पंचामृत देवताओं को अर्पित सबसे खास भोग माना जाता है. कहते है कि श्रृद्धापूर्वक पंचामृत का पान करने वाले व्यक्ति को जीवन में सभी प्रकार के सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. माना जाता है कि भगवान को चढ़ाए हुए पंचामृत को पीने से मनुष्य जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त हो जाता है और मोक्ष प्राप्त करता है. पंचामृत का निर्माण सूर्यास्त के पूर्व करने का विधान है. पंचामृत आप जिस दिन बनाएं उसी दिन खत्म कर दें.

In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain how to use Panchamrit and some rules associated with it.