scorecardresearch

Navratri 2023: मनसा देवी मंदिर में गूंजा मां का जयकारा, पुजारी से जानिए देवी मां की महिमा

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन की तरह ही आज भी देश भर के मंदिरों में भारी संख्या में भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंचे है. ऐसा ही कुछ हाल पंचकूला के मनसा देवी मंदिर का रहा. जहां पर देवी के दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्त उमड़े. मंदिर के पुजारी ने मनसा देवी की महिमा के बारे में बताया.

Mother Brahmacharini is worshiped on the second day of Navratri. As on the first day of Navratri, even today, a large number of devotees have reached temples across the country to have darshan of the mother.