आमतौर से भोलेनाथ के मंदिर पर आने त्रिशूल देखा होगा, लेकिन देवघर में बाबा भोले के मंदिर के शीर्ष पर पंचशूल विराजमान है. कहते हैं कि इस पंचशूल के दर्शन मात्र से भोले बाबा का आशीर्वाद मिल जाता है. शिवरात्रि के मौके पर शीर्ष पर स्थापित पंचशूल उतारने की अनूठी परंपरा रही है, साल में सिर्फ इसी दिन पंचशूल को मंत्रोच्चार और विधि पूर्वक उतारा जाता है, बाद में पूजन विधि के बाद इसे फिर से स्थापित कर दिया जाता है.
The only Shiva temple in the world is Deoghar Baba Temple, where Panchshul is situated on the top of the temple of Baba Bhole. All the other Shiva temples have a trident on the top of the Baba, but the Deoghar Baba temple has a Panchshul. Watch The Video To Know More.