scorecardresearch

Siliguri Pashupatinath Temple: प. बंगाल के लोगों के लिए गुड न्यूज, अब पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए नहीं जाना होगा काठमांडू या मंदसौर

पश्चिम बंगाल के लोगों को पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए काठमांडू या मंदसौर नहीं जाना होगा. पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी अब पशुपतिनाथ के दर्शन होंगे. इस मंदिर की खास बात ये है कि यहां राजस्थान से लाये गये पंचमुखी शिवलिंग की स्थापना की गई है. महानंदा नदी के किनारे स्थित इस पशुपतिनाथ मंदिर के निर्माण में 25 लाख रुपये खर्च हुए. मंदिर के निर्माण से जुड़े लोगों का कहना है कि काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा के विधि-विधान का ही पालन यहां भी किया जाएगा. महाशिवरात्रि के मौके पर इस मंदिर में भक्तों ने पूजा-अर्चना का शुभारंभ किया. इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने यहां 108 कलश यात्रा भी निकाली. यहां 7 दिन के लिए शिव महापुराण के पाठ का भी आयोजन किया गया है.

The people of West Bengal will not have to go to Kathmandu or Mandsaur to visit Pashupatinath. Pashupatinath will now be visible in Siliguri of West Bengal. The special thing about this temple is that the Panchmukhi Shivling brought from Rajasthan has been established here.