scorecardresearch

Pashupatinath Temple Nepal: भारत के पड़ोस में है भगवान शिव का विराट धाम, पंचमुखी स्वरूप में है भोलेनाथ, जानिए पशुपतिनाथ मंदिर की कहानी

पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल के काठमांडू में स्थित एक प्रसिद्ध शिव मंदिर है. यह शिव के पंचमुखी स्वरूप के लिए जाना जाता है. मंदिर की कथा महाभारत काल से जुड़ी है, जब पांडवों ने शिव से क्षमा मांगी थी. माना जाता है कि यह केदारनाथ मंदिर का अभिन्न अंग है. मंदिर में शिव के चार मुख चारों दिशाओं में हैं, जबकि पांचवां मुख ऊपर की ओर है.