scorecardresearch

Patachitra Painting: हैंडलूम प्रदर्शनी में छाई पटचित्र पेंटिंग, दिखी रथयात्रा की झलक

भक्ति के रंग में रंगी भगवान जगन्नाथ यात्रा में अगर आप शामिल नहीं हो पाए. तो आप उनकी भव्य तस्वीरें यहां देख सकते हैं. इन तस्वीरों में यात्रा में शामिल रथ और परंपराओं को निभाते श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा सकती है. यही नहीं कई और ऐसी पेंटिंग्स को यहां उकेरा गया है. जिनमें विघ्नहर्ता गणेश की पेंटिंग खासतौर से लोगों का ध्यान खींच रही हैं. दरअसल हैदराबाद में एक प्रदर्शनी लगी है. जहां ओडिशा से आए एक कलाकार ने पटचित्र कला के जरिए भगवान जगन्नाथ और दूसरे देवी-देवताओं की तस्वीर उकेरी है.

If you could not participate in Lord Jagannath Yatra colored in the color of devotion. So you can see her gorgeous pictures here. In these pictures, a crowd of devotees performing the chariots and traditions involved in the yatra can be seen.