दीपावली के बाद एक और भव्य त्योहार को मनाने की तैयारी शुरू हो गई है. सूर्य उपासना के महापर्व छठ को लेकर बिहार-यूपी में ही नहीं बल्कि दिल्ली में भी हलचल देखी जा रही है. चार दिनों तक चलने वाली छठ पूजा के दौरान कब क्या-क्या होगा, ये तमाम जानकारी इस रिपोर्ट में जानिए.
After Diwali, preparations have started to celebrate another grand festival. There is a stir not only in Bihar-UP but also in Delhi regarding Chhath, the great festival of Sun worship.