scorecardresearch

Peridot Ratna: चमत्कारी रत्नों का रहस्य, जानिए पेरिडॉट रत्न धारण करने के लाभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पन्ना रत्न बुध ग्रह से संबंधित होता है. लेकिन, पन्ना धारण करना हर किसी के लिए संभव नहीं होता. ऐसे में पन्ना का उपरत्न पेरिडॉट धारण करना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार, पेरिडॉट भी बुध ग्रह से संबंध रखता है. इसे मनी स्टोन भी कहा जाता है.शास्त्रों के अनुसार, पेरिडॉट धारण करने से मन शांत और पॉजिटिव रहता है. जिससे तनाव कम होता है और व्यक्ति तेजी से निर्णय लेने में सक्षम होता है. पेरिडॉट रत्न को मनी स्टोन भी कहते हैं.

According to the scriptures, wearing a peridot keeps the mind calm and positive. Due to this, the stress is reduced and the person can make fast decisions. Peridot gemstone is also known as money stone. Watch this special report.