मान्यता है कि फुलेरा दूज का त्यौहार द्वापर युग से चला आ रहा है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन से ही भगवान कृष्ण ने फूलों की होली खेलनी शुरू की थी. इस दिन कान्हा की विशेष उपासना आपके जीवन को प्रेम और खुशियों से भर देगी. तो कैसे मनाएं फुलेरा दूज, क्या सावधानियां आपको बरतनी चाहिए, जानते हैं.