scorecardresearch

प्राण प्रतिष्ठा से पहले PM Modi ने जारी किया डाक टिकट, जानिए खासियत

पीएम मोदी ने 18 जनवरी, 2024 को श्री राम जन्मभूमि मंदिर से जुड़ा स्मारक डाक टिकट जारी किया. उन्होंने इस दौरान दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की बुकलेट भी जारी की. पीएम मोदी ने कुल 6 डाक जारी किए. इनमें राम मंदिर, भगवान गणेश, हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी के फोटो हैं.

PM Modi released a commemorative postage stamp related to Shri Ram Janmabhoomi Temple on January 18, 2024. During this time, he also released booklets of stamps issued on Lord Ram across the world. PM Modi released a total of 6 posts. These have photos of Ram temple, Lord Ganesha, Hanuman, Jatayu, Kevatraj and Maa Shabari.