Prayagraj Bharat Milap: देश इस समय उत्सव के माहौल में डूबी हुआ है. हर तरफ रौनक और उत्साह देखते ही बन रही है. इसी कड़ी में ये तस्वीरें संग नगरी प्रयागराज से आई हैं..जहां दशहरा के बाद भरत मिलाप परंपरा है.अहंकारी रावण का वध करके चौकी पर सज-धजकर भगवान श्री राम, सीता और लक्ष्मण लंका से लौटते है. वहीं श्रीराम की प्रतीक्षा में पलक पांवड़े बिछाए खड़े भरत से जब प्रभु श्री राम मिलते हैं तो हर तरफ जय श्री राम के उद्घाघोष से पूरा माहौल भक्ति मय हो जाता है...