मौनी अमावस्या पर संगम में स्नान के लिए आने वाले श्रद्घालुओं की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए प्रयागराज प्रशासन की तरफ से विशेष तैयारियां की गई हैं. इन्हीं तैयारियों और व्यवस्था को जानने के लिए हमने बात की माघ मेला के प्रभारी डीआईजी राजीव नारायण मिश्रा से.
Special arrangements have been made for bathing on Mauni Amavasya in Prayagraj. A total of 12 ghats including the Sangam have been built within a radius of eight thousand feet, where approximately 15 to 16 thousand devotees can take a bath every minute. Watch the Video to Know More.