प्रयागराज महाकुंभ के सफल समापन के बाद, अब उज्जैन, नासिक और हरिद्वार में आगामी कुंभ मेलों की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 2027 में हरिद्वार में अर्ध कुंभ और नासिक में कुंभ, तथा 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ का आयोजन होगा. तीनों राज्य सरकारें प्रयागराज के अनुभवों से सीख लेकर बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर ध्यान दे रही हैं. डिजिटल तकनीक, स्वास्थ्य सुविधाएं और स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जा रहा है.