उज्जैन में महाकाल के दरबार में महाशिवरात्रि को लेकर उत्सव का आरंभ हो चुका है. अगले एक हफ्ते तक महाकाल के भक्तों को बाबा के अलग-अलग स्वरुपों के दर्शन होंगे. बाबा का दूल्हे की तरह श्रृंगार हुआ, जिनके दर्शन करने के लिए क्या आम क्या खास हर कोई श्री महाकालेश्वर के दरबार में पहुंच रहा है. यानी अगले क़रीब एक हफ़्ते तक महाकाल के भक्त उनके अलग-अलग स्वरुपों के दर्शन कर सकेंगे. इसकी शुरुआत एक दिन पहले वस्त्रधारण श्रृंगार से हुई.
In the month of Phalgun, this charming form of Mahakal dressed in yellow clothes is really worth seeing. Actually, March 8 is the great festival of Mahashivratri, for which special events have started in the Mahakal temple of Ujjain.