बद्रीनाथ के पास माना में 15 मई से पुष्कर कुंभ का शुभारंभ होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां ज़ोरों पर हैं. यह विशेष आयोजन हर 12 साल में एक बार होता है, जिसमें दक्षिण भारत के आचार्य सरस्वती नदी के उद्गम स्थल पर जुटते हैं. भारतीय धर्म शास्त्रों में इस स्थान और पर्व का खास महत्व है क्योंकि यहीं वेद व्यास जी ने महाभारत की रचना की थी. बद्री केदार मंदिर समिति ने आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.