राधा रानी(Radha Rani) के जन्मोत्सव में ना केवल ब्रजवासी(Brijwasi) शामिल होने पहुंच रहे हैं बल्कि देश के कोने कोने से लोग पहुंचे हैं. रात 12 बजे से राधा रानी के दर्शन(Radha Rani Darshan) के लिए श्रृद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. आज सुबह 5 बजे राधा रानी का जन्म उत्सव(Radha Ashtami) मनाया गया. इस उत्सव की चमक ऐसे है कि पूरा बरसाना(Barsana) रंग बिरंगी रोशनी में डूबा दिखा है और राधा रानी के जन्म उत्सव में शरीक होने के लिए लाखों श्रद्धालु श्री जी धाम पहुंच रहे हैं. आज दोपहर में राधा रानी को सफेद छतरी में विराजीत किया जाएगा. जहां पर हेलीकॉप्टर के जरिए पुष्प वर्षा की जाएगी.