scorecardresearch

Radharaman Prakatya Utsav: वृंदावन में धूमधाम से मनाया गया राधारमण जी का 481वां प्राकट्योत्सव, दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

मान्यता है कि वैशाख शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को श्री शालिग्राम शिला से स्वयं ठाकुर राधारमण लाल जी प्रकट हुए थे. लिहाजा हर साल इस तिथि को धूमधाम से प्राकट्योत्सव समारोह का आयोजन होता है. देश-विदेश से आए भक्त और श्रद्धालु हर्षोल्लास के साथ इस आयोजन में भाग लेते हैं. भगवान राधारमण जी का 481वां प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया गया. ठाकुर राधारमण मंदिर में प्राकट्योत्सव के इस समारोह में शामिल होने के लिए भी देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे. भगवान के दर्शन करके काफी खुश दिखे.

It is believed that Thakur Radharaman Lal himself appeared from Shri Shaligram Shila on the full moon of Vaishakh Shukla Paksha. Therefore, every year on this date, Prakatyotsav ceremony is organized with pomp. Devotees and devotees from all over the country and abroad participate in this event with enthusiasm.