scorecardresearch

Ram Mandir Donation: राम मंदिर को 363 करोड़ 34 लाख का मिला चंदा, जानिए कितना मिला सोना-चांदी का दान

अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्री राम दरबार (Lord Shri Ram Darbar) में सफेद संगमरमर से मूर्तियां बनाई जाएंगी. पहले ये मूर्तियां टाइटेनिमय से बनवाई गईं थी. इसी के साथ राम मंदिर ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Temple Trust) ने पिछले वित्त वर्ष में दान में मिली रकम की जानकारी भी दी. जिसमें बताया गया कि राम मंदिर (Ram Mandir) को 363 से ज्यादा का दान मिला. इसके अलावा 13 क्विंटल चांदी और 20 किलो सोना भी भक्तों ने अर्पित किया. मंदिर ट्रस्ट ने मौजूदा वित्त वर्ष में श्री राम मंदिर और उससे जुड़ी व्यवस्थाओं के निर्माण पर 850 करोड़ खर्च होने का अनुमान जताया.