प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे देश में उत्सव का माहौल है. देश भर में इसको लेकर रामलला की झांकियां, कलश यात्रा समेत रथ यात्रा निकाले जा रहे हैं. इसके साथ ही भगवान राम के आगमन को लेकर कई गीत बनाए जा रहे हैं. चलिए आपको सुनाते हैं माधवी मधुकर की रामधुन, जिस धुन में इन दिनों पूरा देश मगन है.
There is an atmosphere of celebration in the entire country before the consecration of Lord Shri Ram. Many songs are being composed regarding the arrival of Lord Ram. Watch the Video to know more.