scorecardresearch

Ramlala Pran Pratishtha: देश के कोने-कोने से राम मंदिर पहुंच रही ये चीजें, जानिए अभी तक क्या-क्या आया

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान को लेकर तैयारी तेज़ है. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि नेपाल में प्रभु श्रीराम का ससुराल जनकपुरधाम में भी उत्सव का माहौल है. प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को यादगार, शानदार, अविस्मर्णीय और उद्भुत बनाने के लिए तांबे के कलश में नेपाल की प्रमुख और पवित्र नदियों का 250 लीटर जल जनकपुरधाम से अयोध्या पहुंच रहा है. 27 दिसंबर को ये जलाभिषेक कलश यात्रा नेपाल के जनकपुर धाम से बेहद धूमधाम से शुरू हुई थी.

A 600 kg bell has reached Ayodhya from Rameshwaram, this 600 kg bell will be installed in the grand and divine Ram temple. 250 liters of water from major and holy rivers of Nepal is reaching Ayodhya from Janakpurdham.