भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या के सूर्यकुंड की दिव्यता में भी इजाफा हुआ है. शाम को होने वाली सरयू आरती और फिर दिन ढलते सूर्यकुंड परिसर में होने वाला लेजर शो आकर्षण का केंद्र बन चुके हैं. यहां श्रद्धालु यू हीं खिंचे चले आते हैं. वहीं दूसरी ओर भगवान राम के कुलदेवता भगवान भाष्कर के सूर्यकुंड पर शानदार लेजर शो भी सबको मंत्रमुग्ध कर रहा है. लाइट-साउंड के साथ बेहद दिलचस्प तरीके से हो रहे इस लेजर शो में रामकथा और भगवान राम के कुलदेवता सूर्य की गाथा दिखाई जा रही है. ये प्रस्तुति लोगों के मन को खूब भा रही है.
The spectacular laser show on the Suryakund of Lord Bhaskar, the family deity of Lord Ram, is also mesmerizing everyone. In this laser show being held in a very interesting manner with light and sound, the story of Ramkatha and the family deity of Lord Ram, Surya, is being shown.