scorecardresearch

Ramlala Pran Pratishtha: प्रयागराज में दिखा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का उल्लास, संगम तट पर लगे जय श्रीराम के नारे

संगम नगरी प्रयाग में शुरू हुए माघ मेला भी राम के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है. आलम ये है कि पूरी संगम नगरी पूरी राममयी हो चली है. संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाते भक्त श्री राम की जय-जयकार लगा रहे हैं. प्रयागराज में हर तरफ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का उल्लास दिखाई दे रहा है.

From the famous temple of Bade Hanuman ji to the Magh Mela going on on the banks of Sangam, the echo of Jai Shri Ram is being heard. People's enthusiasm for the celebration of Ram Lalla's life consecration is at its peak.