scorecardresearch

Ramlala Tilakotsav: अयोध्या से जनकपुर तक मंगल ही मंगल, विवाह पंचमी से पहले तिलकोत्सव की बड़ी तैयारी

आज अयोध्या धाम में रघुनंदन के भव्य तिलकोत्सव में शामिल होने के लिये उनकी ससुराल जनकपुर से बडी संख्या में लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं... जो श्रीराम का तिलक करेंगे. तिलकोत्सव के लिए नेग में 501 प्रकार की सामग्री जनकपुर से अयोध्या लाई गई है इसमें परिधान, आभूषण, मेवे-मिठाइयां और फल-मूल शामिल हैं तरह-तरह के उपहार भी नेग के रूप में श्रीराम को भेंट किये जाएंगे.