Rangbhari Ekadashi: आज काशी में रंगभरी एकादशी के साथ होली के जश्न का शुभारंभ होगा.....वहीं ब्रज नगरी में तो पिछले कई दिनों से रंगों के पर्व होली की धूम देखने के लिए मिल रही है.. ब्रज की फिजा में गुलाल की महक घुल चुकी है. बृज में चालीस दिनों तक चलने वाला होली का महाउत्सव जारी है.