आज साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. ऐसा सूर्य ग्रहण पिछले 54 साल से नहीं लगा है. भारतीय समयानुसार, साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल की रात 9 बजकर 12 मिनट से लेकर 9 अप्रैल को देर रात 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. सूर्य ग्रहण की कुछ अवधि 05 घंटे 10 मिनट की होगी.
The first solar eclipse of the year is going to occur on 8 April 2024 i.e. today. This solar eclipse is considered important both scientifically and religiously.