scorecardresearch

Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण के दैरान होगा दुर्लभ संयोग, जानें कैसा दिखेगा ग्रहण का नजारा

आज साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. ऐसा सूर्य ग्रहण पिछले 54 साल से नहीं लगा है. भारतीय समयानुसार, साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल की रात 9 बजकर 12 मिनट से लेकर 9 अप्रैल को देर रात 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. सूर्य ग्रहण की कुछ अवधि 05 घंटे 10 मिनट की होगी.

The first solar eclipse of the year is going to occur on 8 April 2024 i.e. today. This solar eclipse is considered important both scientifically and religiously.