बिहार के सासाराम (Sasaram, Bihar) में जूना अखाड़े द्वारा स्थापित सोमनाथ शिव मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. इसे पूर्वोत्तर ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जाता है. गुजरात के सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple) की तर्ज पर दो साल पहले इस भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया था. सावन के सोमवार पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आते हैं और भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करते हैं.