scorecardresearch

गौरीकुंड से केदारनाथ तक बनाया जाएगा रोपवे, श्रद्धालुओं को मिलेगी सहूलियत

अब बाबा केदारनाथ के भक्तों के लिए गुड न्यूज. बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को आने वाले दिनों में 16 किलोमीटर लंबी कठिन यात्रा नहीं करनी होगी. इस यात्रा को सुगम बनाने के लिए गौरीकुंड से केदारनाथ तक रोपवे बनाने का फैसला किया गया है. ये रोपवे 9 किलोमीटर लंबा होगा. रोपवे बन जाने के बाद श्रद्धालु 35-30 मिनट में बाबा के धाम पर पहुंच जाएंगे. अभी केदारनाथ धाम की यात्रा में कई घंटों को समय लगता है.

Now good news for the devotees of Baba Kedarnath. In the coming days, devotees will not have to travel 16 kilometers long to have Baba's darshan. To facilitate this journey, it has been decided to build a ropeway from Gaurikund to Kedarnath.