Rudranath Temple: पंच केदारों में एक भगवान रुद्रनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. जिसके बाद भगवान रुद्रनाथ की विग्रह उत्सव डोली गोपीनाथ मंदिर पहुंच गई है. अब भगवान रुद्रनाथ की शीतकालीन पूजा गोपेश्वर में मौजूद गोपीनाथ मंदिर में संपन्न होगी. मंदिर के कपाट ब्रह्म मुहूर्त में विधि विधान के साथ बंद हुए. जिसके बाद भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गई.