Lord Hanuman: हनुमान बाहुक किसी चमत्कार से कम नहीं है. हनुमान बाहुक का पाठ तमाम शारीरिक कष्टों से मुक्ति पाने के लिए वरदान जैसा है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो हनुमान बाहुक, हर दर्द का रामबाण उपाय है. हनुमान बाहुक, तुलसीदास जी के द्वारा लिखी हुई एक स्तुति है. कलयुग के प्रकोप से जब तुलसीदास को पीड़ा हुई तो उन्होंने हनुमान बाहुक की रचना की. इसके अलावा सुंदरकांड के पाठ से बजरंगबली की कृपा बहुत ही जल्द प्राप्त हो जाती है.
In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the rules associated with the Hanuman Bahuk and Sunderkand Path.