scorecardresearch

Kanwar Yatra 2024: कांवड़ करने के होते हैं बेहद कठिन नियम, जानिए क्या हैं कांवड़ के नियम

कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. सावन में लाखों श्रद्धालु भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कांवड़ यात्रा करते हैं. सावन में कांवड़ उठाने का अलग ही महत्व है. कहते हैं जिसने सावन में कांवड़ उठाकर शिव का जलाभिषेक किया. उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. कांवड़ उठाने से पहले इसकी सावधानियों को जान लेना बेहद जरूरी है. अगर आप भी कांवड़ उठाने वाले हैं तो गौर से देख लीजिए.

Kanwar Yatra 2024 Has Begun. Any kind of intoxication is prohibited during the Kanwar Yatra. During this time, do not consume non-vegetarian food meat, alcohol etc. Do not touch your Kanwar without taking a bath. Touching anything made of leather is also prohibited for Kanwar pilgrims.