scorecardresearch

Sawan 2024: सावन में बाबा बैद्यनाथ धाम भक्तों से गुलजार, जानिए इस शिव धाम का पौराणिक महत्व

सावन(Sawan) में भगवान शिव(Lord Shiva) के बाबा बैद्यनाथ धाम(Baba Baidyanath Dham) में भक्तों का तांता लगा हुआ है. बाबा बैद्यनाथ धाम(Baidyanath Jyotirlinga) झारखंड के देवघर(Deoghar Jharkhand) में स्थित है. बैद्यनाथ मंदिर(Baidyanath Temple) भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग(12 Jyotirlinga) में से एक है. मान्यता है कि देश भर के सभी शिवालयों में से सबसे ज्यादा भक्त बैद्यनाथ मंदिर में जल चढ़ाने पहुंचते हैं.