यूं तो भोले भंडारी सिर्फ एक लोटा जल से ही खुश हो जाते हैं लेकिन बात जब सावन महीने की हो और शुरुआत सोमवार से हो तो सब मंगल ही मंगल है.. सावन की शुरुआत और पहला सोमवार होने की वजह से शिव के प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है.
Although Bhole Bhandari becomes happy with just a pot of water, but when it comes to the month of Sawan and it starts on Monday, then everything is auspicious. Due to the beginning of Sawan and the first Monday, a huge crowd of devotees is reaching the courtyard of Shiva.