आज शिवरात्रि है. पूरा देश भोलेनाथ की भक्ति से सराबोर है. पवित्र घाटों से भक्त जल लेकर महादेव के मंदिरों में पहुंच रहे हैं और औघड़दानी को प्रसन्न कर रहे हैं. लिहाजा सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ है और हर ओर ओम नम शिवाय और हर हर महादेव की गूंज है.
Shivaratri which falls during Shravana month, is known as Sawan Shivaratri as the whole Shravana month is dedicated to performing Shiva Puja.