scorecardresearch

रामायण यात्रा सर्किट का दूसरा चरण, अयोध्या से रामेश्वरम तक का सफर कराएगी ये ट्रेन

राम भक्तों के लिए दुबारा रामायण यात्रा सर्किट ट्रेन एक बार फिर सफर पर निकल पड़ी है। इस भव्य ट्रेन के सहारे उन भक्तों को रामायण काल की जगहों का दीदार करने का मौका मिलेगा, जो इस ट्रेन के पहले ट्रिप का हिस्सा नहीं बन सके थे. 17 दिन के इस सफऱ में प्रभु श्री राम के जीवन से जुड़े अलग-अलग पड़ावों के दर्शन कराए जाते हैं. मतलब उन खास जगहों पर ले जाया जाता है जहां से प्रभु श्री राम गुजरे थे या रहे थे. इस यात्रा के लिए दिल्ली के सफदरजंग से ट्रेन रवाना हुई.

The Ramayana Yatra circuit train has once again set out on the journey for Ram devotees. Those who could not be a part of the first trip of this train will get a chance to see the places of the Ramayana period with the help of this grand train.