scorecardresearch

Shanidev Puja: शमी के पौधे के अलावा इस वृक्ष की भी पूजा-उपासना करने से प्रसन्न होंगे शनिदेव, जानिए

शमी के पौधे के बाद बात करते हैं. दूसरे पौधे के बारे में कहते हैं कि इस वृक्ष में श्री कृष्णा का वास माना गया है. कहते हैं कि अगर आपको शनि पीड़ा दे रहा हो तो पीपल की उपासना से शनि की पीड़ा से आपको राहत मिल सकती है, क्योंकि शनि देव और पीपल का है गहरा नाता. एक वृक्ष की उपासना पूरी करेगी मनोकामना एक वृक्ष की पूजा से प्रसन्न होंगे शनिदेव. यदि जीवन के अंदर किसी प्रकार की भी जो है परेशानी आपकी आ रही हो. शनि संबंधित तो आप जो है अगर पीपल के वृक्ष की पूजा करते हैं तो आपको निश्चित रूप से जो है वो. उस दशा के अंदर आराम पड़ता है. आज हम आपको इसके महत्व और महिमा के बारे में बताते हैं.