scorecardresearch

Delhi Shanidham Temple: दिल्ली के इस शनि मंदिर में लगी है शनि देव की सबसे बड़ी प्रतिमा, दर्शन करने मात्र से होते हैं सभी दुख दूर

आज शनि जयंती का पावन दिन है. आज के दिन ही भगवान शनि का प्राकट्य माना जाता है. इस खास मौके पर सुबह से ही शनि मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. लोग शनिदेव की पूजा-आराधना कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के शनि मंदिर का रहा. यहां पर शनि देव की सबसे बड़ी मूर्ति लगी है. 100 करोड़ मंत्रों के साथ इस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई है. वहीं इस मंदिर की अपनी अलग ही महिमा है. क्योंकि यहां पर शनि देव के साथ भोलेनाथ का भी मंदिर है.

On Shani Jayanti, the Shani temple of Delhi is decorated in a very grand way. Along with this, red curtains and black flags have been installed. Which is considered the color of Shani Dev.