scorecardresearch

Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या पर संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, लोगों को दिया खास संदेश

आज का दिन हिंदू धर्म में काफ़ी अहम है. आज मौनी अमावस्या है यानी मौन रहकर दान, ध्यान और स्नान का पर्व. इस दिन पूजा-उपासना करने से मन को शांति और स्थिरता मिलती है. संगम नगरी प्रयागराज में आज के इस पावन दिन पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद भी पहुंचे हैं. क्या कुछ संदेश उन्होंने दिया आइये सुनते हैं.

Shankaracharya has also reached Sangam city Prayagraj on the holy day of Mauni Amavasya. Let us hear what message he gave.