शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन का समय बढ़ाया गया है. माना जाता है कि, शरद पूर्णिमा पर ठाकुर जी की आराधना से भक्तों को सौभाग्य और समृद्धि का वरदान मिलता है. आम दिनों के मुकाबले शरद पूर्णिमा के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बांके बिहारी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में मंदिर प्रशासन की ओर से भक्तों की सहूलियत के लिए सुबह और शाम 1-1 घंटे दर्शन का समय बढ़ाया गया है... आज इस शुभ दिन पर बांके बिहारी जी महारास की मुद्रा में मुरली बजाते हुए अपने भक्तों को दर्शन दे रहे हैं.